डॉ. जितेंद्र सिंह कल राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 3.0 लॉन्च करेंगे
- Admin Admin
- Nov 05, 2024
नई दिल्ली, 5 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह बुधवार को नई दिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 3.0 लॉन्च करेंगे।
डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र के लाभों और इसे बनाने की तकनीकों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय (डीओपीपीडब्ल्यू) 1 से 30 नवंबर तक देशभर के 800 जिलों और शहरों में आयोजित होने वाले शिविरों के साथ राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 3.0 आयोजित करेगा। यह अब तक का सबसे बड़ा डीएलसी अभियान है। 19 बैंक, 785 जिला डाकघर, 57 कल्याण संघ, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और यूआईडीएआई टीमें महीने भर चलने वाले अभियान में सहयोग करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पेंशनभोगियों को पेंशन जारी रखने के लिए सालाना जीवन प्रमाणपत्र (एलसी) जमा करना होता है। परंपरागत रूप से एलसी भौतिक मोड में जमा किए जाते थे जिससे पेंशनभोगियों को असुविधा होती थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवंबर, 2014 में डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन जमा करने के लिए आधार आधारित योजना जीवन प्रमाण लॉन्च की थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा