डॉ. किराेड़ी का डोटासरा पर तंज-कबाड़े खुलेंगे तो साढूपणा भूल जाएगा

दौसा, 4 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान कृषि मंत्री डॉ. किरोडीलाल मीणा ने गाेविन्द सिंह डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा। डोटासरा के साढू वाले बयान का जवाब देते हुए किरोड़ी ने कहा कि जिस दिन उनके (डोटासरा) के कबाड़े खुल जाएंगे तो साढू सारा साढूपणा भूल जाएगा।

दौसा उपचुनाव में भाजपा ने ​मंत्री डॉ. किरोड़ी के भाई जगमोहन मीणा को उम्मीदवार बनाया है। इसी को लेकर रविवार को दौसा के जांगिड़ छात्रावास में शहर के प्रमुख समाज के प्रतिनि​धियों की बैठक थी। इसी बैठक में उन्होंने डोटासरा के साढू वाले बयान को लेकर उन पर निशाना साधा। 15 सितंबर को बीकानेर के डूंगरगढ़ में हुई किसान सभा में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि मैं और किरोड़ी साढू बन गए हैं। गोलमा देवी (किरोड़ीलाल मीणा की पत्नी) और मेरी पत्नी सुनीता डोटासरा को आपस में बहन बना दिया है। मैंने कहा कि बहनें बन जाइए। साढू इसलिए बना हूं, क्योंकि किरोड़ी भी यही चाहते हैं कि दिल्ली से आई पर्ची की सरकार है, इसकी पर्ची पलटनी चाहिए और गोविंद डोटासरा भी यही चाहता है। इसके बाद हाल ही में 30 अक्टूबर को दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा के समर्थन में हुई सभा में भी डोटासरा ने किरोड़ी को अपना साढू बताया था।

इस पर किरोड़ी ने पलटवार करते हुए कहा कि किसी ने मेरे से पूछा कि वो आपसे साढू क्यों कहते हैं तो मैंने जवाब दिया। उनके (डोटासरा) मेरे पास बहुत कबाड़े रखे हुए हैं। जिस दिन उनके कबाड़े खुल जाएंगे तो साढू सारा साढूपणा भूल जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के किरोड़ी पर नॉन इशू को इशू बनाने वाले बयान पर भी किरोड़ी ने निशाना साधा। उन्हाेंने कहा कि सभी को पता है कि कांग्रेस के सरकार के वक्त 15 से ज्यादा पेपर लीक हुए। उस वक्त मैं सात दिन तक जयपुर में घाट की गूणी पर धरना देकर बैठ रहा कि पेपर रद्द करो और पेपर लीक करने वालों को गिरफ्तार करो। वो इशू- नॉन ईशू की बात तो कहते हैं लेकिन युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने वालों पर कार्रवाई नहीं की। क्या विरोध में आवाज उठाना गलत बात है।

किरोड़ी ने कहा कि देश में ऐसा कहीं भी नहीं हुआ होगा कि शासन सचिवालय की सरकारी अलमारी से दो करोड़ कैश व सोना निकले। भ्रष्टाचारियों को घर में जगह नहीं मिली तो शासन सचिवालय में ही पैसे रख दिए। क्या उस मुद्दे को उठाना मेरी जिम्मेदारी नहीं थी। अब तक कांग्रेस के नेताओं ने बहुत हमले किए हैं, लेकिन सबका जवाब मेरे पास है।

रविवार को किरोड़ी अलग-अलग गांवों में दौरे पर रहे। एक गांव में प्रतियोगिता के उद्धघाटन मैच के दौरान किरोड़ी ने कहा कि उपचुनाव में जो खिलाड़ी करतब दिखाएगी वही जीतेगा। मेरा भी खेल चालू हो गया है। 13 नवम्बर को वोट कर छक्का मारना है। हम मिलजुल कर क्षेत्र में विकास के काम कराएंगे। मेरा भाई पिछले 30 साल से पार्टी की सेवा कर रहा था। जिसे पार्टी ने मौका दिया है। इससे कुछ भाइयों को पेट में दर्द हो रहा है। ऐसे में चुनाव जीत जाएंगे तो पेट दर्द का इलाज हो जाएगा और मेरा भी कल्याण हो जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर