डीएसबी परिसर की शोध छात्रा डॉ. निर्मला का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन

नैनीताल, 2 दिसंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर की संस्कृत विभाग की शोध छात्रा डॉ. निर्मला का उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर (संस्कृत) के पद पर चयन हुआ है। डॉ. निर्मला ने अपना शोध संस्कृत विभाग की डॉ. लज्जा भट्ट के निर्देशन में पूर्ण किया है। वर्तमान में वह शोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में कार्यरत हैं।

डॉ. निर्मला की इस सफलता पर विभागाध्यक्ष प्रो. जया तिवारी, डॉ. नीता आर्य, डॉ. सुषमा जोशी, डॉ. प्रदीप कुमार, परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा, डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, प्रॉक्टर प्रो. हरीश बिष्ट, कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार, डॉ. नीलू लोधियाल, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. अनिल बिष्ट, डॉ. उमंग, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. सीमा चौहान, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. नागेंद्र शर्मा, डॉ. युगल जोशी और डॉ. रितेश साह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर