देहरादून लायंस ने जीता डॉ. आरपी नैनवाल मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

देहरादून, 04 दिसंबर (हि. स.)। उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित डॉ. आरपी नैनवाल मैमोरियल अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब दून लायंस ने जीत लिया है। बुधवार को पुलिस लाइन स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में दून लायंस ने दून डेयरडेविल्स को 42 रनों से हराया।

दून लायंस के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दून डेयरडेविल्स 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 111 रनों पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए दून लायंस ने 153 रन बनाए। इस मुकाबले में सचिन कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विजेता टीम को बधाई दी और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने स्वयं भी मैदान में उतरकर कुछ शॉट खेले। प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने मुख्य अतिथि और सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजेय राणा, खेल संयोजक मनोज सिंह जयाड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कार्यवाहक महामंत्री मीना नेगी, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र भट्ट, कार्यकारिणी सदस्य मंगेश कुमार, विनोद पुंडीर, बालम सिंह तोपवाल, भगवती प्रसाद कुकरेती सहित कई सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

   

सम्बंधित खबर