श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को लेकर निकाली गई प्रभात फेरी
- Admin Admin
- Nov 04, 2024
रामगढ़, 4 नवंबर (हि.स.)। सिख धर्म के प्रवर्तक और सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव को लेकर सोमवार को प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से आरंभ होकर शिवाजी रोड, लोहार टोला, पुराना बस स्टैंड होते हुए बिजुलिया स्थित स्व आज्ञाकार सिंह लांबा के आवास पहुंची। जहां लांबा परिवार की ओर से साध-संगत का स्वागत किया गया। वही, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरुचरण सिंह छाबड़ा ने सरदार कंवलजीत सिंह लांबा को सरोपा देकर सम्मानित किया।
कल तारण गुरुनानक आया, गणा तेरी सिफत सच्चे पातशाह...
प्रभातफेरी में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के महिला-पुरुष शामिल हुए। प्रभातफेरी में साध संगत के साथ सबद कीर्तन करते हुए चल रहे थे। सरदार अंगद सिंह चंडोक निशान साहब लेकर संगत की अगुवाई करते हुए आगे चल रहे थे। इस दौरान साध-संगत कल तारण गुरुनानक आया, गणा तेरी सिफत सच्चे पातशाह. जैसे सबद से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
प्रभातफेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा के प्रधान परमदीप सिंह कालरा, मीत प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, मीत प्रधान हैप्पी छाबड़ा, तेजिंदर सिंह सोनी, जोगेंद्र सिंह जग्गी, मनमोहन लांबा, रघुवीर सिंह, जसविंदर सिंह सलूजा, त्रिलोचन सिंह जस्सल, कुलजीत सिंह कालरा, अंकित कालरा, पुष्पेंद्र सिंह छाबड़ा, गुरदीप सिंह सैनी, गुरप्रीत सिंह, जगजीत सिंह जग्गी, राजू नंदा, अंगद चंडोक, गुरजीत सिंह सलूजा, इकबाल सिंह, यश छाबड़ा, जिगर छाबड़ा, जसकीरत भाटिया, जगजीत सिंह राजा कालरा, नीतू सिंह जस्सल, स्वीटी सोनी, चरणजीत जौली, सुमी जौली, गुरबख्श कौर, रंजीत कौर, मनप्रीत कौर सैनी, बलविंदर कौर, सतविंदर कौर सहित सिख समाज के कई महिला पुरुष शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश