चाइनीज मांझा की चपेट में आने से व्यापारी घायल, लगे 13 टांके 

जौनपुर, 02 दिसंबर (हि.स.)। जफराबाद थाना क्षेत्र के कस्बे के मछरट्टा के पास पतंग उड़ा रहे युवकों के चाइनीज मांजे ने सोमवार को एक व्यापारी को घायल कर दिया। व्यापारी की गर्दन में 13 टांके लगाए गए। सुमित सेठ (25) पुत्र राजकुमार सेठ जफराबाद के शेखवाड़ा मोहल्ले में अपने घर मे ही दुकान चलाता है। बाइक से दुकान का सामान लेकर शहर से घर की ओर जा रहा था। जब वह मछरट्टा पर पहुंचा ही था कि चाइनीज मांझा की चपेट में आ गया। वह घायल हो गया।

परिजनों ने उसे नगर कर एक निजी अस्पताल में सुमित सेठ को भर्ती कराया। जहां उसे 13 टांके लगाये गए। इस मामले में हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि से दूरभाष पर बात करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने बताया कि चाइनीज मांझे पर बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। इस तरह की घटना सामने आई है तो संबंधित थाना क्षेत्र में चेकिंग कर दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर