ट्रेन से कटकर युवक की मौत, शिनाख्त नहीं

लोहरदगा, 12 मार्च (हि.स.)। रांची-लोहरदगा टोरी रेलखंड पर बुधवार को आरपीएफ तथा कुड़ू पुलिस ने थाना क्षेत्र के नामुदाग गांव के समीप पोल नंबर 508/13 के समीप रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया। शव की पहचान नहीं हो पाई है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सासाराम से चलकर रांची जा रही रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस टोरी से निर्धारित समय पर लोहरदगा के लिए खुली थी। टोरी तथा लोहरदगा रेलवे स्टेशन के बीच कुड़ू थाना क्षेत्र के नामुदाग गांव के समीप एक युवक ट्रेन से गिरकर रेलवे पटरी पर आ गया तथा ट्रेन से कटकर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

नामुदाग के ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुड़ू पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व आरपीएफ ने शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मृतक के पास किसी तरह का कागजात तथा ट्रेन का टिकट नहीं मिल पाया है। शव की पहचान के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में रखा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

   

सम्बंधित खबर