मौसम विभाग का अलर्ट- जम्मू-कश्मीर में अचानक बाढ़, बादल फटने, भूस्खलन और पत्थर गिरने की संभावना

श्रीनगर, 05 अगस्त (हि.स.)। मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को एक ताजा अलर्ट में अगले तीन दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील हिस्सों में अचानक बाढ़, बादल फटने, भूस्खलन और पत्थर गिरने की संभावना जताई है। साथ ही अगले तीन दिनों के दौरान क्षेत्र के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की भी चेतावनी दी है।

मौसम विभाग ने कहा कि 5 से 7 अगस्त तक कुछ स्थानों पर दिन के समय हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। यह भी कहा गया है कि 8 से 10 अगस्त तक कश्मीर संभाग के कुछ स्थानों पर दिन के समय हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, जबकि जम्मू संभाग के कई स्थानों पर बारिश होगी। 11 से 13 अगस्त तक कश्मीर संभाग के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, जबकि जम्मू संभाग के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता / सुनीत निगम

   

सम्बंधित खबर