इंजीनियर राजीव गंडोत्रा नेकां में हुए शामिल
- Neha Gupta
- Nov 12, 2024

जम्मू, 12 नवंबर (हि.स.)। इंजीनियर राजीव गंडोत्रा मंगलवार को शेर-ए-कश्मीर भवन जम्मू में प्रांतीय अध्यक्ष जम्मू प्रांत रतन लाल गुप्ता की उपस्थिति में नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए।
राजीव गंडोत्रा का पार्टी में स्वागत करते हुए रतन लाल गुप्ता ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को एक जन आंदोलन बताया जो हमेशा से जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के लोगों के न्यायोचित मुद्दों के लिए खड़ी रही है और प्रतिबद्धता की भावना के साथ जम्मू-कश्मीर के विकास और प्रगति के लिए प्रयास करती रही है। गुप्ता ने उम्मीद जताई कि राजीव गंडोत्रा के शामिल होने से पार्टी जमीनी स्तर पर और मजबूत होगी।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने के अलावा जम्मू-कश्मीर को शांति, प्रगति और विकास की ओर ले जाने के लिए एक मजबूत नेशनल कॉन्फ्रेंस महत्वपूर्ण है। पार्टी में शामिल होते हुए गंडोत्रा ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी की राजनीतिक नीतियां और कार्यक्रम लोगों के अनुकूल हैं और नेशनल कॉन्फ्रेंस एकमात्र राजनीतिक संगठन है जो जम्मू और कश्मीर में प्रतिनिधित्व करता है। मैं पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए शामिल हो रहा हूं।
इस अवसर पर उपस्थित नेताओं में शेख बशीर अहमद प्रांतीय सचिव जम्मू, प्रदीप बाली प्रांतीय सचिव जम्मू, अशोक कुमार अत्री उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र, सुरेश कोतवाल, अजय कुमार व अन्य शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह