तकनीकी शिक्षा मंत्री ने की छठी आई. आर. बी. के स्थापना दिवस पर की अध्यक्षता
- Admin Admin
- Nov 17, 2025
नाहन, 17 नवंबर (हि.स.)।नगर एवं ग्राम योजना, आवास तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने सोमवार को छठी भारत आरक्षित वाहिनी धौलाकुआं, जिला सिरमौर के 16वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में परेड के निरीक्षण एवं मार्च पास्ट के पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस जवानों को पुरस्कृत भी किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश के पुलिस जवान अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं।
उन्होंने छठी वाहिनी के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन पुलिस जवानों की कर्तव्यनिष्ठा, देश के प्रति समर्पण भाव और योगदान को याद करने का दिन है। उन्होंने कहा कि पुलिस जवान का मूल कर्तव्य कानून और व्यवस्था बनाए रखने, अपराधों को रोकना और उसकी जांच करना, जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना, यातायात को नियंत्रित करना, शिकायतों का निवारण करना, तत्परता से आपातकालीन प्रतिक्रिया के अतिरिक्त महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा तथा समुदाय के सभी वर्गो के बीच सद्भाव रखने का भी प्रयास करती हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पुलिस कर्मचारियों की डाइट मनी को 210 रुपये से बढ़ाकर 1 हजार रुपये किया गया। उन्होने कहा कि हाल ही में आयोजित हुई पुलिस भर्ती पूरी पारदर्शिता से सम्पन्न हुई जिसके तहत प्रदेश में 1100 पुलिस जवानों की भर्ती की जा रही है जिन्हें शीघ्र ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त आने वाले समय में पुलिस विभाग में रिक्त पद भरने की प्रक्रिया जारी है ।
धर्माणी ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान पुलिस विभाग में अधिकारी एवं कर्मचारियों की रुकी हुई पदोन्नति में तेजी लाई गई। हिमाचल पुलिस पूरी मुस्तैदी से कार्य करती है, अनेकों पुलिस के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



