उपायुक्त किश्तवाड़ ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की

किश्तवाड़ 10 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त किश्तवाड़ राजेश कुमार शवन ने डीसी ऑफिस कॉम्प्लेक्स के कॉन्फ्रेंस हॉल में संबंधित विभागों और अन्य हितधारकों की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें गणतंत्र दिवस 2025 समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गई।

इसमें बताया गया कि मुख्य समारोह चौगान किश्तवाड़/मिनी सचिवालय डीसी ऑफिस कॉम्प्लेक्स में मौसम की स्थिति के आधार पर आयोजित किया जाएगा जबकि स्थानीय प्रशासन उप-मंडल, ब्लॉक और तहसील स्तर पर समारोह आयोजित करेगा।

उपायुक्त ने विभागों के जिला प्रमुखों को निर्देश दिया कि वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ जिला मुख्यालयों के साथ-साथ एसडीएम, तहसील और ब्लॉक स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोहों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए ध्वजारोहण, मार्च-पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैठने की व्यवस्था, मंच की व्यवस्था, स्थल की तैयारी और जलपान की व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई। यह भी बताया गया कि दिन की शुरुआत शहनाई वादन के साथ होगी।

इसके अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। संबंधित विभागों को पानी और बिजली आपूर्ति, चिकित्सा सुविधाएं, स्वच्छता, परिवहन, यातायात विनियमन, सरकारी भवनों की रोशनी, दमकल गाड़ियों की तैनाती, बैठने की व्यवस्था और निमंत्रण वितरण के लिए पर्याप्त प्रावधान करने के निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने विभिन्न विभागों को विशिष्ट जिम्मेदारियां सौंपी तथा व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए कई समितियों का गठन किया।

नागरिक एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने अन्य हितधारकों के साथ मिलकर जिले में गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए।

बैठक में एसएसपी किश्तवाड़ जावेद इकबाल, एडीसी किश्तवाड़ पवन कोतवाल, पीओ आईसीडीएस ऋषि कुमार शर्मा, एसीआर किश्तवाड़ इदरीस लोन, एसीडी किश्तवाड़ फुलैल सिंह, डीआईओ किश्तवाड़ डॉ. कुलदीप कुमार, तहसीलदार किश्तवाड़ निर्भय शर्मा, एडी एफसीएसएंडसीए किश्तवाड़ शफकत अली कीन, कार्यकारी अभियंता जल शक्ति, जिला अधिकारी, सीआरपीएफ/सीआईएसएफ के अधिकारी तथा विभिन्न विभागों, शैक्षणिक संस्थानों और विद्युत परियोजनाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

   

सम्बंधित खबर