प्रेम-प्रसंग में बाधा बनने पर नाना के सिर पर मारा लोढ़ा, नातिन गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
मीरजापुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। थाना कछवां के कस्बा क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक वृद्ध के सिर पर प्रहार कर घायल करने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
पुलिस के अनुसार घायल वृद्ध अपनी नातिन के साथ ही घर में रहते हैं। शुरुआती पूछताछ में नातिन ने स्वीकार किया कि उसके प्रेम-प्रसंग को लेकर नाना बार-बार विरोध करते हैं। इसी विवाद के चलते नातिन ने सिलबट्टे के लोढ़े से नाना के सिर पर प्रहार कर दिया। गंभीर चोट लगने पर घायल को तुंरत प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर, वाराणसी रेफर कर दिया गया है, जहां उपचार जारी है।
क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर ने शनिवार काे बताया कि कछवां थाना क्षेत्र में नाना पर हमला करने के मामले में नातिन को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के हर पहलू की बारीकी से छानबीन की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



