रंग, गुलाल, पिचकारी, नमकीन के साथ खूब बिकी गुझिया

रंग, गुलाल, पिचकारी, नमकीन के साथ खूब बिकी गुजियां

मुरादाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद में गुरुवार को सुबह से ही होली पर बाजारों में खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। दोपहर में मुरादाबाद के प्रमुख बाजारों में जाम की स्थिति हो गई तो यातायात पुलिस ने कुछ समय के लिए दोपहिया वाहनों का भी बाजार में प्रवेश प्रतिबंध कर दिया और फिर लोगों ने पैदल खरीदारी की। होलिका दहन के कुछ घंटे पहले लोगों ने रंग गुलाल, पिचकारी, नमकीन आइटम, गुझियों के साथ गन्ने, जौ और गेहूं की बालियों की भी जमकर खरीदारी की। पकवान भी खूब खरीदे गए। पूरे दिन होली की शुभ कामनाओं के साथ लोगों ने इन्हें बांटना भी शुरू कर दिया।

बुधवार को महानगर में बाजार देर रात बंद होने के बाद भी आज गुरुवार को होली के कारण सुबह जल्दी ही खुल गया। लोगों ने भी यह माैका हाथ से थाने नहीं दिया। बाजार में बलगुरियों आदि के साथ होली जलाने के लिए लकड़ी और देसी गाय के गोबर के लट्ठाें की भी खरीदारी की। बाजार में बुधवार को देर रात्रि से ही गन्ने और गेहूं की बालियां पहुंच गईं थीं। होली पर भूनने के लिए लोगों ने सुबह से ही गन्ने और बालियां खरीदनी शुरू कर दीं। सादा गन्ने का जोड़ा शुरुआत में 60 से 70 रुपये का तक बिकता रहा। बाद में शाम के समय इनके दाम घट गए और यह 40 से 50 रुपये जोड़ा तक बिकते देखे गए। जबकि लाल गन्ना 100 से 130 रुपये जोड़े तक बिकता रहा। शाम तक इसके दामों में कमी नहीं हुई। उधर हलवाई और ड्राई फूड्स के साथ अन्य गिफ्ट पैक की दुकानों पर भी देर शाम तक ग्राहकाें की भीड़ बनी रही।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर