लोहरदगा में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
- Admin Admin
- Dec 05, 2024
लोहरदगा, 5 दिसंबर (हि.स.)।
जिला कृषि प्रांगण लोहरदगा में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत उपस्थित हुए । इस कार्यक्रम में सभी प्रखंडों से आए लगभग 60 प्रगतिशील किसान एवं महिला कृषकों को विश्व मृदा दिवस की प्रतिज्ञा उप विकास आयुक्त के जरियेदिलाया गया।
कार्यक्रम में डीडीसी की ओर से सॉइल हेल्थ कार्ड जांच के महत्व के बारे में बताया गया । झारखंड के किसानों के पास छोटे आकार में खेतों की उपलब्ध रहने के कारण किसानों को अनुशंसित मात्रा के अनुरूप ही खाद का उपयोग करने, किसानों को समूह में खेती करने पर जोर दिया गया। साथ ही ऑर्गेनिक से अपने उपज उत्पादन करने एवं मार्केट आधारित ऑर्गेनिक उत्पाद की आवश्यकता पर बताया गया । इस दौरान मार्केट लिंकेज पर बल दिया गया।
मुख्य अतिथि के जरिये कृषकों को को सोएल हेल्थ कार्ड वितरित किया गया। इस मौके पर कृषकों से संवाद भी किया गया। कार्यक्रम मे स्वस्थ धरा से उत्तम अन्न मिलेगा पर चर्चा किया गया। इस विश्व मृदा दिवस पर स्वस्थ और पोषक तत्वो से भरपूर मृदा सुनिचित् करने के अनेक उपाय बताया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर