बलौदाबाजार : प्रशासन ने कर्नाटक में फंसे 3 बच्चे, 8 बंधक मजदूरों सहित कुल 11 लोगो की कराई सकुशल घर वापसी

बलौदाबाजार/रायपुर, 1 अक्टूबर (हि. स.)।कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में श्रम विभाग द्वारा ग्राम लाहोद के 3 बच्चे, 8 बंधक मजदूरों सहित कुल 11 लोगों को कर्नाटक से सकुशल घर वापसी करायी गई है।इस दौरान कलेक्टर ने आज मंगलवार को श्रमिक बंधुओं से मुलाकात कर उनका हालचाल का जायजा लिया। कलेक्टर सोनी ने उन्हें घर वापसी की बधाई देते हुए लालच से बचने का सलाह दिया। साथ ही बताया कि स्थानीय स्तर पर बहुत से रोजगार के अवसर उपलब्ध होते है। अतः अनजान जगहो में जाने से अच्छा स्थानीय स्तर में ही रोजगार का कार्य किया जाए।

मजदूर तोरण बंजारे ने बताया कि, हमें गन्ना कटाई मजदूर के नाम से लवन के पहचान वाले तेजराम पात्रे के द्वारा 10 सितम्बर को नागपुर ले जाया गया। वहां सप्ताहभर काम करने के बाद 17 सितम्बर को एक अन्य ठेकेदार के द्वारा कर्नाटक राज्य मंडिया जिले के अंतर्गत ग्राम कोपल्लू में गन्ना कटाई हेतु कार्य करने लगे। मालिक द्वारा न ही रहने, खाने एवं पानी पीने की भी व्यवस्था नहीं कराई गई। साथ ही मजदूरी से अधिक अतिरिक्त कार्य कराया जा रहा था । जिससे हम लोगों को बड़ी ही तकलीफ हो रही थी। हमने घर वापसी करना चाहा तो उनके द्वारा हमें आने नही देते थे एवं बंधक बनाकर ही मजदूरी का कार्य कराते थे। बाद में हमने सोशल मीडिया के द्वारा अपनी पीड़ा साझा किए जिससे आज हम सकुशल घर वापसी हुई है।

श्रम विभाग की ओर से सह श्रम निरीक्षक अभय दुबे, कोमल सिंह मरावी मजदूरों से संपर्क कर उन्हे सकुशल लाने हेतु कर्नाटक पहुंचे थे। सकुशल वापसी पर सभी मजदूरों ने कलेक्टर बलौदाबाजार- भाटापारा एवं श्रम विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया है। बंधक मजदूरों में तोरण बंजारे, रोहित डहरिया,चुम्मन लाल बंजारे, धनजय बंजारे, गजेंद्र कुमार घृतलहरे,सोनी घृतलहरे, मंजू बंजारे, सविता डहरिया, बच्चों में विद्या बंजारे,अधिराज,अमित शामिल है।इस मौके पर जिला श्रम पदाधिकारी सूरज कुमार, श्रम निरीक्षक शशिकला साहू, सह श्रम निरीक्षक अभय दुबे, कोमल सिंह मरावी एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटर गीतांजलि सिन्हा उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

   

सम्बंधित खबर