बिहार में अररिया जिले के जोकीहाट में सड़क हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौत

अररिया, 09 नवम्बर(हि.स.)। बिहार में अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत बोरिया टोल टैक्स के पास सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

मृतकों की पहचान जोकीहाट प्रखंड के कुमहिया टोला भंगिया वार्ड नंबर-3 निवासी 50 वर्षीय कोशरी खातून और उनके 25 वर्षीय बेटे एहसान के रूप में हुई है।हादसे के बाद दोनों को सदर अस्पताल अररिया ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजन के अनुसार, कोशरी खातून अपनी बेटी की तबीयत खराब होने की सूचना पर बेटे एहसान के साथ बाइक से जोकीहाट के मटियारी स्थित बेटी के ससुराल जा रही थीं। बोरिया टोल टैक्स के पास विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बाद में यातायात थाना पुलिस को सूचित किया गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और परिजनों से जानकारी ली। शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर