राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के लिए मुरादाबाद जिले से 104 आवेदन

मुरादाबाद, 05 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के लिए मुरादाबाद जिले की 104 ग्राम पंचायतों की ओर से आवेदन किए गए हैं। अवॉर्ड का आधार ऑनलाइन कार्यों की गुणवत्ता है। राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार में शामिल होने के लिए ग्राम पंचायतों से 28 फरवरी तक आवेदन मांगे गए थे।

जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा ने बुधवार काे बताया कि मुरादाबाद की 104 ग्राम पंचायतों ने आवेदन किए। इस पुरस्कार में उन ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया, जो आम जनता की सुविधा के लिए ऑनलाइन कार्य कर रही हैं। आवेदन करने वालों में सबसे अधिक मूंढापांडे ब्लॉक से 40, कुंदरकी ब्लॉक की 23, बिलारी ब्लॉक की नौ, छजलैट ब्लॉक की सात, ठाकुरद्वारा की सात, मुरादाबाद की सात और भगतपुर टांडा की छह ग्राम पंचायतें शामिल हैं।

नियमानुसार ब्लॉक स्तर पर बीडीओ तीन-तीन ग्राम पंचायतों के नाम जिला स्तर पर भेजेंगे। जिला स्तर पर डीएम के नेतृत्व में गठित टीम निर्णय करेगी कि किन ग्राम पंचायतों ने ऑनलाइन सेवाओं के लिए बेहतर कार्य किया है। इसी आधार पर समिति नामों का चयन कर सूची लखनऊ के लिए भेजेगी। वहां से केंद्र को भेजी जाएगी। डीपीआरओ वाचस्पति झा ने आगे बताया कि अभी ब्लॉक स्तर की सूची का इंतजार किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर