पहले डेढ़ घंटे रहा चूरु में रेड अलर्ट, बाद में ग्रीन अलर्ट जारी कर सामान्य स्थिति में वापस लौटे

एसपी ने सड़क पर घूमकर दी हिदायत

चूरु, 10 मई (हि.स.)। बॉर्डर पर चल रहे तनाव के बीच चूरू में शनिवार काे रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। रेलवे स्टेशन और गढ़ चौराहा से बजे सायरन के बाद पुलिस की गाड़ियों से लोगों को घरों में जाने की हिदायत दी जाने लगी। बाजार बंद होने लगे।एसपी जय यादव सहित पुलिस के द्वारा शहर में गश्त की जाने लगी। यह रेड अलर्ट सुबह साढ़े आठ बजे से दस बजे तक जारी रहा।इस दौरान जिला कलेक्टर ने वीडियो संदेश जारी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की। डेढ़ घंटे बाद ग्रीन अलर्ट जारी कर सामान्य स्थिति में वापस लौटे।एसपी जय यादव ने बताया कि रेड अलर्ट के दौरान लोगों को घरों और सुरक्षित स्थान पर रहने की हिदायत दी गई। उन्होंने बताया कि लोग बिना वजह बाजार में भीड़ ना करें। जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। आमजन भी पुलिस का पूरा सहयोग करे। एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने बताया कि यह कोई मॉक ड्रिल नहीं है। यह रेड अलर्ट है। इसलिए आमजन प्रशासन का पूरा सहयोग करे।मामले में जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने बताया कि अब आमजन को दिन और रात के समय एयर रेड अलर्ट के लिए तैयार रहना चाहिए। प्रशासन की ओर से सायरन बजाने और सूचित करने पर पूर्ण सतर्कता के साथ सुरक्षित स्थान पर शरण लें। प्रशासन की ओर से सूचित करने पर पूर्ण ब्लैक आउट की पालना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सूर्यास्त के बाद कम से कम और अति आवश्यक परिस्थिति में ही घर से बाहर निकलें। कृपया घरों, कार्यालयों और प्रतिष्ठानों की सभी लाइटें बुझा दें।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर