CBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी:88.39% स्टूडेंट पास, प्रयागराज का रिजल्ट सबसे खराब; मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी
- Admin Admin
- May 13, 2025

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानी CBSE ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी दिए हैं। 88.39% स्टूडेंट पास हुए हैं। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इन साइट्स पर देखें रिजल्ट इसके अलावा, DigiLocker, UMANG ऐप, और SMS सेवाओं के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है। CBSE बोर्ड 12th रिजल्ट देखने लिए यहां क्लिक करें... लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर पिछले साल की तुलना में पास होने वालों का प्रतिशत 0.41% बढ़ा है। लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 91% से ज्यादा रहा, जो लड़कों से 5.94% अधिक है। पिछले साल से बेहतर रहा रिजल्ट पिछले साल सीबीएसई बोर्ड 12वीं का कुल पासिंग प्रतिशत 87.98% रहा था, जो 2023 (87.33%) से थोड़ा ज्यादा था। त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा था जिसकी पास दर 99.91% रही थी। दूसरे नंबर विजयवाड़ा और चेन्नई रहे थे। सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 90.48% JNV - 99.29% KV - 99.05% STSS - 98.96% गवर्नमेंट ऐडड - 91.57% सरकारी - 90.48% इंडिपेंडेंट - 87.94% मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी CBSE बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है। इसके अलावा रिजल्ट में कोई टॉपर भी घोषित नहीं किया जाता है। बोर्ड सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को ये निर्देश भी देता है कि किसी भी बच्चे को स्कूल या जिले का टॉपर घोषित न करें। 17.88 लाख छात्रों का रिजल्ट जारी हुआ कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। इसमें 17.88 लाख छात्रों ने परीक्षा दी। 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं में कुल मिलाकर लगभग 42 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया। स्कूल से मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट ऑनलाइन देख सकते हैं, लेकिन ये केवल टेंपरेरी है। छात्रों को अपनी ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्कूल से लेनी होगी। ओरिजिनल मार्कशीट आगे की पढ़ाई और अन्य आधिकारिक कामों के लिए जरूरी होती है। स्कूल आमतौर पर स्टूडेंट्स को ओरिजिनल मार्कशीट के बारे में अपडेट कर देते हैं। ये खबरें भी पढ़ें... CUET UG एग्जाम आज से शुरू: रिपोर्टिंग टाइम पर सेंटर पहुंचें; साथ लेकर जाएं ये 3 जरूरी चीजें CUET UG एग्जाम आज, 13 मई से शुरू हो रहे हैं। ये एग्जाम 15 सब्जेक्ट्स के लिए देशभर में और देश के बाहर कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट यानी CBT मोड में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए हर दिन 3 शिफ्ट्स होंगी। कैंडिडेट्स ने जो सब्जेक्ट्स चुने हैं, उसके अनुसार उनकी शिफ्ट तय की गई है। पूरी खबर पढ़ें... सीबीएसई 12वीं रिजल्ट-MP में 82.46% स्टूडेंट पास: लड़कियों का परिणाम लड़कों से 6 फीसदी बेहतर; 74 हजार से ज्यादा ने दी थी परीक्षा सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल 88.39% स्टूडेंट पास हुए हैं। मध्यप्रदेश का रिजल्ट 82.46 प्रतिशत रहा है। रिजल्ट CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर देखा जा सकता है। पूरी खबर पढ़ें...