सुहांजना धाम में गौ गोपाल महायज्ञ की तैयारियां जारी
- Admin Admin
- Dec 09, 2024
जम्मू, 9 दिसंबर (हि.स.)। श्री द्वारकानाथ शास्त्री जी की पवित्र समाधि स्थल पर सोमवार को श्री गंगाधर शास्त्री जी महाराज की अध्यक्षता में आगामी 18 से 26 दिसंबर तक होने वाले गौ गोपाल महायज्ञ की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक हुई। बैठक के दौरान साफ-सफाई, पार्किंग, पुलिस सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं सहित प्रमुख व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। श्री गंगाधर शास्त्री जी महाराज ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को समायोजित करने के लिए निर्बाध तैयारियों को सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया।
मीडिया से बात करते हुए शास्त्री जी ने कहा आज की बैठक में गौ गोपाल महायज्ञ के लिए सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने पर ध्यान केंद्रित किया गया। बैठक में जम्मू, पंजाब और अन्य राज्यों के लोगों ने भी तैयारियों में योगदान देने के लिए भाग लिया है। उन्होंने आगे जम्मू, कश्मीर और पड़ोसी राज्यों के लोगों से इस पवित्र आयोजन में शामिल होने की अपील की। गौ गोपाल महायज्ञ एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक आयोजन है जो पूरे क्षेत्र से भक्तों को आकर्षित करता है जो उन्हें पवित्र वातावरण में आध्यात्मिक विकास और सामुदायिक बंधन का अवसर प्रदान करता है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा