कोकराझार (असम), 04 दिसम्बर (हि.स.)।आगामी 10 दिसंबर को निर्धारित शहीद दिवस के जिला स्तरीय आयोजन को सफल बनाने हेतु आज जिला आयुक्त कार्यालय, कोकराझार के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला आयुक्त मचंदा एम पर्टिन ने की, जिसमें कार्यक्रम के प्रस्तावित एजेंडा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में जिला आयुक्त ने कार्यक्रम के क्रमवार संचालन की समीक्षा की तथा यह सुनिश्चित करने के लिए मिनट-टू-मिनट कार्य योजना पर विशेष जोर दिया कि पूरे आयोजन के दौरान सभी गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हों।कार्यक्रम के दौरान निर्धारित विशेष 7 मिनट के सामूहिक कोरस प्रस्तुति “शहीद प्रणमो तुमाक” और उसके अन्य संबंधित घटकों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
यह जानकारी साझा की गई कि सामूहिक गायन कार्यक्रम में लगभग चार हजार प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है।
बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारी, विभिन्न विभागों के प्रमुख, शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि, कोरस समूह के सदस्य तथा शहीद परिवारों के परिजन उपस्थित थे।
जिला आयुक्त ने कहा कि सभी विभागों एवं हितधारकों के बीच समन्वय और संयुक्त प्रयास अत्यंत आवश्यक है, ताकि शहीद दिवस को पूरे जिले में सम्मान, गरिमा और श्रद्धा के साथ मनाया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा



