हिंदू स्वाभिमान यात्रा की तैयारी की समीक्षा,हजारों समर्थकों के शामिल होने का दावा

अररिया, 08 अक्टूबर(हि.स.)।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हिंसा हत्या और अत्याचार के विरुद्ध अररिया में हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर है।

जानकारी मंगलवार वार को स्थानीय भाजपा कार्यालय में यात्रा संचालन व तैयारी समिति की समीक्षा बैठक के दौरान हिन्दू स्वाभिमान यात्रा का बैनर व लोगो जारी करते हुए यात्रा के समन्वयक प्रवीण कुमार ने दी है।

यात्रा समन्वयक कुमार ने कहा कि हिन्दू समाज के सहिष्णुता और उदारता का लाभ उठाकर एक सोची समझी रणनीति के तहत राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदुओं का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है।इस स्थिति का सामना करने के लिए समस्त हिन्दू समाज को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगठित करने की आवश्यकता आ पड़ी है।

इसी उद्देश्य से हिंदुओं में संगठन ओर सुरक्षा की भावना जागृत करने हेतु संपूर्ण देश मे हिन्दू स्वाभिमान यात्रा निकाली जायेगी।जिसके प्रथम चरण में यह यात्रा बिहार के भागलपुर से शुरू हो कर अररिया होते हुए किशनगंज में समाप्त होगी।बैठक में पूरे उत्साह और समर्पण के साथ यात्रा को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का संकल्प व्यक्त करते हुए हिन्दू स्वाभिमान यात्रा समिति के सदस्यों ने कहा कि प्रमुख साधु संत के साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अगुवाई में यह यात्रा 20 अक्टूबर की संध्या से 21 अक्टूबर के दोपहर तक अररिया जिला मुख्यालय में रहेगी। सदस्यों ने कहा कि यात्रा के भव्य स्वागत और प्रसिद्ध काली मंदिर में हवन पूजन के उपरांत नगर में निकलने वाले पैदल शोभा यात्रा तथा महिला कॉलेज में आयोजित होने वाले सार्वजनिक सभा को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से व्यापक जन संपर्क,अभियान निरंतर जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर