राष्ट्रपति मुर्मु ने पूर्व राष्ट्रपति आर वेंकटरमन की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
तिरुवनंतपुरम, 4 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पूर्व राष्ट्रपति आर. वेंकटरमन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार, राष्ट्रपति ने केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित लोक भवन पहुंचकर आर वेंकटरमन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
देश के आठवें राष्ट्रपति (1987-1992) आर वेंकटरमन 4 दिसंबर 1910 को तमिलनाडु के राजमदम में जन्मे थे। वह वकील, स्वतंत्रता सेनानी और कांग्रेस के नेता थे। भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने के लिए दो वर्ष जेल गए। स्वतंत्रता के बाद चार बार लोकसभा के सदस्य रहे, रक्षा एवं वित्त मंत्री रहे। 27 जनवरी 2009 को उनका निधन हो गया।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर



