पीएसयू से संबंधित दर्ज मामलों को लेकर आईजी ने की समीक्षा बैठक, दिए अहम निर्देश

रांची, 14 मई (हि.स.)। पीएसयू (सार्वजनिक उपक्रम) से संबंधित दर्ज कांडो को लेकर पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक हुई। बुधवार को यह बैठक पुलिस निरीक्षक (आईजी) अभियान एवी होमकर की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित हुई। बैठक में देवघर और जामताड़ा जिला में पीएसयू से संबंधित दर्ज कांडों और लातेहार जिला में आगजनी से संबंधित कांडों का विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी।

बैठक के क्रम में देवघर, लातेहार और जामताड़ा जिलों में पीएसयू से संबंधित दर्ज कांडों की वर्तमान स्थिति के संबंध में व्यापक रूप से समीक्षा की गयी। साथ ही संबंधित पुलिस अधीक्षक (एसपी) को लंबित कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने, पीएसयू में घटना कारित करने से संबंधित आपराधिक गिरोह और नक्सलियों के विरूद्ध उचित धारा में कांड दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में आईजी अभियान ने संबंधित आईजी को पीएसयू से संबंधित दर्ज कांडो में त्वरित एवं साकारात्मक अनुसंधान के लिए जिला स्तर पर डीएसपी के नेतृत्व में ज्वांइट टास्क फोर्स का गठन कर दोषियों के विरूद्ध साक्ष्यानुसार कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर