मुख्यमंत्री ने महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब को अर्पित की श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Dec 06, 2024
जयपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय संविधान के शिल्पकार और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. अंबेडकर ने समाज के शोषित, वंचित और पीड़ित वर्गों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया। उन्होंने समतामूलक समाज की स्थापना के लिए जो योगदान दिया। वह भारतीय इतिहास में सदैव अमिट रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब की शिक्षाएं और विचार आज भी हमें प्रेरणा देते हैं और समाज में समानता और न्याय के लिए उनके दिखाए मार्ग पर चलना हम सभी का कर्तव्य है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर