सोनीपत पुलिस ने हथियार तस्करी के दो आरोपी पकड़े

सोनीपत, 9 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत जिले की क्राइम यूनिट कुंडली पुलिस ने अवैध हथियार

तस्करी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक आरोपी के पास से देशी

पिस्तौल और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दोनों के खिलाफ थाना कुंडली में शस्त्र

अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

7 नवंबर को सहायक उपनिरीक्षक आशीष अपनी टीम के साथ जीटी

रोड स्थित बिसवां मिल चौक के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक

व्यक्ति अवैध हथियार लेकर निफ्टम मोड़ फ्लाईओवर के नीचे किसी का इंतजार कर रहा है।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध को काबू किया। पूछताछ में उसने अपना नाम अजीत

निवासी नरेला, दिल्ली बताया। तलाशी में उसकी पैंट से एक देशी पिस्तौल .32 बोर और आठ

कारतूस बरामद हुए। पुलिस जांच में सामने आया कि अजीत को यह अवैध हथियार गांव टांडा

निवासी सुभाष ने मुहैया कराया था। इस सूचना के आधार पर क्राइम यूनिट टीम ने मुख्य सिपाही

विकास के नेतृत्व में सुभाष को भी दबोच लिया।

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायालय में रविवार को

पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अधिकारियों का कहना

है कि पूछताछ में उनसे अवैध हथियार आपूर्ति नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में

जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का यह अभियान जिले में अवैध हथियारों की तस्करी पर

रोक लगाने की दिशा में एक अहम कार्रवाई मानी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर