मणिकर्ण घाटी में एक किलो 599 ग्राम चरस के साथ दाे नेपाली गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 08, 2024
कुल्लू, 08 नवंबर (हि.स.)। कुल्लू थाना पुलिस ने मणिकर्ण घाटी में चरस तस्करी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को पुलिस रिमांड प्राप्त करने के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा।
यह मामला शुक्रवार को उस समय सामने आया जब पुलिस हुरलुधार क्षेत्र में नाका लगाकर गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा, जो पुलिस को देखकर छुपने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को पकड़ा और उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से एक किलो 599 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दलीप बूढ़ा (23) पुत्र वीर बहादुर मगर निवासी खालटाकुरा, जिला झाझरकोट, नेपाल और महेन्द्र पुन (28) पुत्र तूलबीर पुन, निवासी गांव करकी, जिला झाझरकोट, नेपाल के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह