इनामी अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

बलरामपुर, 03 अक्टूबर (हि.स.) । जिले में महाराजगंज तराई थाने की पुलिस ने गुरुवार को 25 हजार के इनामी अन्तर्जनपदीय चोर को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए चोर के पास से चोरी के आभूषण बरामद हुए हैं। उसके खिलाफ 27 अपराधिधक मुकदमें कई जनपदों में दर्ज हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने 25 हजार का इनामी घोषित चोर विधायक उर्फ पुनिया उर्फ पुन्ने उर्फ पूनी पुत्र मेवालाल निवासी ग्राम खटिकन पुरवा दिनामगढ़ थाना इकौना जनपद श्रावस्ती को महराजगंज तराई पुलिस ने रेलवे क्रासिंग कौवापुर के पास से गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी के जेवरात दो जोड़ी पायल, अंगूठी, कान का टप्स ,बिछुआ, माला व मोबाइल फोन और साथ में दो भेड़ बरामद किया गया था। बताया कि अन्तर्जनपदीय शातिर चोर के विरुद्ध आसपास के जनपदों में गैंगस्टर, चोरी, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट सहित अन्य गम्भीर धाराओं से संबंधित 27 अभियोग पंजीकृत है।उसने बताया कि 15 अगस्त की रात महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के ग्राम शिवानगर चयपुरवा भैरवा नहर के पास से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भेड़ों की चोरी कर लिया गया था जिसके संबंध में थाना महरागंज तराई में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। मामले में पूर्व में ही चार चोरों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उक्त इनामिया चोर को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। इनामिया चोर ने पूछताछ में गोण्डा और बलरामपुर में कई चोरियों के बारे में स्वीकार किया है। पकड़े गए चोर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभाकर कसौधन

   

सम्बंधित खबर