कृषि अनुसंधान केंद्र धौलाकुआं ने किसानों को देगा उन्नत बीज
- Admin Admin
- Nov 04, 2024
नाहन, 4 नवंबर (हि.स.)। सिरमौर जिला के धौलाकुआं में कृषि अनुसंधान केंद्र किसानों को उन्नत किस्म के बीज, सब्जियों और नई पौध उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्यरत है। इस वर्ष भी खरीफ सीजन के दौरान हुई प्रदर्शनी में खेतों की फसलों की कटाई, संग्रहण और भंडारण का कार्य चल रहा है। साथ ही, आने वाले रबी सीजन के लिए गेहूं के उन्नत बीज की रोपाई भी शुरू की गई है।
कृषि अनुसंधान केंद्र के प्रभारी डॉ. पंकज मित्तल ने बताया कि केंद्र के प्रदर्शनी फार्म में लगी फसलों की कटाई और भंडारण का कार्य प्रगति पर है, जबकि रबी की फसलों की तैयारी भी जोरशोर से की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष किसानों को गेहूं की संकर और अन्य उन्नत किस्में उपलब्ध कराई जाएंगी, साथ ही कई नई सब्जियों की किस्में भी तैयार की जा रही हैं, जो किसानों के लिए यहां उपलब्ध रहेंगी। इस पहल से क्षेत्र के किसानों को बेहतर उत्पादन में सहायता मिलने की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर