स्वच्छ भारत अभियान के तहत आर्मी पब्लिक स्कूल अखनूर ने सफाई अभियान चलाया
- Admin Admin
- Oct 02, 2024

जम्मू, 2 अक्टूबर (हि.स.)। देशव्यापी स्वच्छ भारत अभियान के तहत आर्मी पब्लिक स्कूल अखनूर के छात्रों ने “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” थीम के तहत अंबरन गांव में सफाई अभियान चलाया। 2 अक्टूबर को भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया यह अभियान खुले में शौच को खत्म करने, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार लाने और पूरे देश में स्वच्छता और सफाई को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।
20 एनसीसी कैडेटों सहित कुल 40 छात्रों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ इस अभियान में भाग लिया। अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्रों ने सार्वजनिक स्थानों की सफाई और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में सक्रिय रूप से भाग लिया जिससे शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में स्वच्छ वातावरण बनाने के मिशन के लक्ष्य में योगदान मिला।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में छोटी उम्र से ही स्वच्छता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के मूल्यों को स्थापित करना था। स्वच्छ भारत अभियान नागरिकों, संगठनों और स्थानीय सरकारों की भागीदारी को प्रोत्साहित करता है जिससे यह स्वच्छ और स्वस्थ भारत के लिए एक जन-संचालित आंदोलन बन जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा