सेना भर्ती कार्यालय कटिहार ने पूर्णिया में आयोजित की आउटरीच कार्यक्रम
- Admin Admin
- Dec 05, 2025
कटिहार, 05 दिसंबर (हि.स.)। सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) कटिहार ने आईटीआई कॉलेज पूर्णिया में शुक्रवार को आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर निदेशक एआरओ एवं एनसीओ अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को अग्निवीर में भर्ती हेतु प्रेरित किया।
उक्त कार्यक्रम में 130 छात्र-छात्राओं को अग्निपथ योजना के लाभों, विभिन्न विकल्पों, बोनस अंकों, दलाली विरोधी गतिविधियों व सावधानियों और पिछली प्रक्रिया में हुए बदलावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को इस अग्निवीर योजना के माध्यम से थल सेना, जल सेना एवं वायु सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती होकर देश सेवा करने हेतु प्रेरित किया गया।
इसके अलावा, एआरओ ने स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय क्या करें और क्या न करें, इसके बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान स्टूडेंट्स ने अपने सवालों के जवाब भी पूछे और एआरओ टीम ने उनका समाधान किया।
प्रोग्राम का उद्देश्य स्टूडेंट्स को अग्निपथ स्कीम के बारे में जानकारी देना और उन्हें इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना था। एआरओ टीम ने स्टूडेंट्स को आश्वस्त किया कि वे उनके साथ हैं और उन्हें किसी भी तरह की मदद के लिए उपलब्ध हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



