फारबिसगंज सिविल कोर्ट के स्थापना के पहली वर्षगांठ पर क्रिमिनल जस्टिस की उठी मांग
- Admin Admin
- Nov 04, 2024
अररिया, 04 नवम्बर(हि.स.)।
फारबिसगंज सिविल कोर्ट के स्थापना के पहली वर्षगांठ पर सोमवार को बार एसोसिएशन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्रिमिनल जस्टिस को लेकर फौजदारी कोर्ट के कार्यारंभ सहित अधिवक्ता के सुरक्षा एवं अधिवक्ताओं के कल्याणकारी योजनाओं को लेकर मुख्य रूप से चर्चा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्टेट बार काउंसिल के सदस्य एवं वरीय अधिवक्ता राजीव शरण, विशिष्ट अतिथि शारदानन्द मिश्रा,विशेष आमंत्रित अतिथि कानूनी सहायता रक्षा परामर्श केंद्र अररिया के चीफ वरीय अधिवक्ता विनय कुमार ठाकुर,मुख्य पार्षद वीणा देवी,नरपतगंज के मुख्य पार्षद डा.सन्नू कुमारी,मूलचंद गोलछा,वाहिद अंसारी,रमेश सिंह आदि मौजूद थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता फारबिसगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चंद्र वर्मा ने की।वहीं एसोसिएशन के महासचिव गोपाल प्रसाद मंडल समेत बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए राजीव शरण ने कहा कि क्रिमिनल जस्टिस अर्थात फौजदारी न्यायालय के बिना अभी तक फारबिसगंज कोर्ट अपूर्ण है। सारा इंफ्रास्ट्रक्चर रहने के बावजूद केवल कामचलाऊ काम हो रहा है।त्वरित न्याय के उद्देश्य से स्थापित फारबिसगंज सिविल कोर्ट का उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है।उन्होंने बताया कि पूर्णिया न्यायमंडल में तीन सबडिविजिनल कोर्ट है,जहां एक साल के अंदर न केवल फौजदारी कोर्ट शुरू हुई।बल्कि क्रिमिनल ट्रायल भी चल रहा है।उन्होंने फौजदारी कोर्ट शुरू करने के लिए कहा कि अगर पीआईएल फाइल करने की भी जरूरत होती है तो उसे किया जाए।उन्होंने रामाकांत शर्मा वर्सेज स्टेट ऑफ बिहार मामले में फैसले की जानकारी देते हुए वकालतखाना निर्माण में जिला जज से अनुमोदन करवाकर डीएम और सरकार द्वारा वकालतखाना बनवाने के प्रावधान होने की जानकारी दी।
कानूनी सहायता रक्षा परामर्श केंद्र अररिया के चीफ वरीय अधिवक्ता विनय कुमार ठाकुर ने क्रिमिनल जूरिडिक्शन की आवश्यकता की बात करते हुए फौजदारी कोर्ट शुरू होने पर फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के न्यायार्थियों को काफी सहयोगइलने की बात कही।
कार्यक्रम की शुरुआत में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चंद्र वर्मा,महासचिव गोपाल प्रसाद मंडल,वरीय अधिवक्ता शारदानंद मिश्रा ने बतलाया कि आज के दिन पिछले वर्ष पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश व अररिया न्याय मंडल के इंस्पेक्टिंग जज चंद्र प्रकाश सिंह के द्वारा सिविल कोर्ट फारबिसगंज का उद्घाटन किया गया।
सिविल कोर्ट के शुभारंभ होने से अनुमंडल न्यायलय परिसर का नजारा भी बदल गया।अररिया के बदले फारबिसगंज में ही सिविल कोर्ट से जुड़े मामलों का निष्पादन फारबिसगंज में सस्ता और सुलभ न्याय के साथ मिल रहा हैं।वक्ताओं ने 17 वर्षों के संघर्ष का प्रतिफल फारबिसगंज अनुमंडल न्यायालय को करार दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर