
चंडीगढ़, 13 मार्च (हि.स.)। रोहतक शहर में छोटूराम चौक पर बारिश में जमा होने वाले पानी की निकासी के लिए लाडवाला (अप्पूघर) में पम्पिंग स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। मई तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। गुरुवार को विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान विधायक बीबी बतरा ने यह मुद्दा उठाया। निकाय मंत्री विपुल गोयल ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि अध्ययन करवा लेंगे और फैसला करेंगे। वहीं मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि छोटूराम चौक से अप्पूघर तक ड्रेनेज पाइप लाइन बिछाने का भी प्लान है।
मुलाना विधायक पूजा चौधरी द्वारा सदन में बार-बार आग्रह किए जाने के बाद परिवहन मंत्री अनिल विज की गैर-मौजूदगी में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि मुलाना बस अड्डे को इसी साल दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जमीन मिलने में हुई देरी की वजह से अड्डे निर्माण में भी समय लगा। उन्होंने कहा कि जो जमीन दी गई, उस पर अतिक्रमण भी था। सरकार ने पहले अतिक्रमण को हटाया और पिछले साल 26 अगस्त को ही इस पर काम शुरू हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा