नहर की पटरी कटने से फसल पानी पानी, किसानाें काे लाखाें का नुकसान 

हाथरस, 04 दिसंबर (हि.स.)। हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव लाखनू में नहर की पटरी कटने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई, जिससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। किसानों ने मशक्कत कर खुद ही रजवाहा की पटरी को दुरुस्त किया। किसानों ने अपने खेतों में आलू की बुवाई कर रखी थी। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने इसकी सुध नहीं ली है।

गांव लाखनूं के निकट नहर की पटरी कट गई, जिससे किसानों के खेतों में पानी भर गया। इन किसानों ने अपने खेतों में आलू फसल बो रखी थी। किसानों ने जब नहर की पटरी कटी देखी और खेतों में पानी भरा देखा तो उन्होंने इसकी सूचना सिंचाई विभाग को दी, लेकिन सिंचाई विभाग का कोई कर्मचारी और अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। किसानों की सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूब गई।

इधर, किसान खुद ही रजवाहा की पटरी को दुरुस्त करने में लग गए। कड़ी मशक्कत के बाद किसानों ने नहर की पटरी ठीक की और पानी का बहाव रोका। किसानों का कहना है कि फसल डूबने से उनके लाखों का नुकसान हुआ है। उनका यह भी कहना है कि सिंचाई विभाग पटरियों को दुरुस्त नहीं करा रहा है। इसकी वजह से अक्सर नहर और रजवाहों की पटरिया कट रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

   

सम्बंधित खबर