बांदा, 3 नवंबर (हि.स.)। बांदा में एक भूमाफिया ने एक युवक को नमस्ते न करने पर जान से मारने की धमकी दी और फायरिंग कर दी। यह मामला शहर कोतवाली के रब्बानियां हॉस्टल के पास पोडा बाग मोहल्ले में हुई, जहां रवि नामक युवक अपने घर के पास बैठा था। तभी, नशे में धुत भूमाफिया दीपक गुप्ता अपने साथियों के साथ वहां से गुजरा और रवि पर असलहा तानते हुए नमस्ते न करने पर गोली मारने की धमकी दी।
रवि के विरोध करने पर दीपक ने पहले तो हवाई फायर किया और फिर उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर अतर्रा स्थित अपने फार्म हाउस ले गया। वहां रवि के साथ मारपीट की और उस पर दो फायर किए। अपनी जान बचाने के लिए रवि ने फार्म हाउस की दीवार फांद कर करीब 4 किलोमीटर की दौड़ लगाई और रास्ते में 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दीपक गुप्ता व उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, दीपक गुप्ता पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं । इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है, जिसमें दीपक हवाई फायरिंग करते नजर आ रहा है।
इस संबंध में अतर्रा थाना प्रभारी प्रेमपाल ने बताया कि दीपक गुप्ता और उसके चार साथियों के खिलाफ अपहरण और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे और उसके साथियों जितेंद्र राजपूत उर्फ लकी राजपूत, हिमांशु गुप्ता, अनिल गुप्ता और वासुदेव प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह