वाशिंग लाइन चालू कर लंबी दूरी की कई ट्रेनों का प्रस्ताव भेजा जाएगा : रेल महाप्रबंधक

सहरसा, 09 अक्टूबर (हि.स.)।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार रुटीन निरीक्षण के दौरान पूर्व मध्य रेलवे के जीएम छत्रसाल सिंह और समस्तीपुर डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव सहरसा जंक्शन पहुंचे।जहां स्टेशन अधीक्षक सुभाष चंद्र झा ने उन्हें बूके देकर भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक द्वारा दूसरे वाशिंग पिट, मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री और प्रशासनिक भवन का एक साथ नारियल फोड़कर उद्घाटन किया।

दूसरे वाशिंग पिट का उद्घाटन महा प्रबंधक के आग्रह पर कार्यक्रम में मौजूद रेल टेक्नीशियन 3 चंद्रभान और अमित कुमार ने एक साथ रिबन काटकर किया। उद्घाटन से पूर्व रेल महाप्रबंधक के आने पर मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद दिनेश चंद्र यादव और पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव ने रेल महाप्रबंधक और समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम से स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में मुलाकात की याड रीमॉडलिंग यात्री सुविधा और लंबी दूरी की ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की।

रेल महाप्रबंधक ने कहा कि सहरसा में महत्वाकांक्षी परियोजना याड रीमॉडलिंग परियोजना को जल्द ही रेलवे बोर्ड स्वीकृति देगी।इस दौरान सांसद ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर रेल महाप्रबंधक से बात की।रेल महाप्रबंधक ने कहा सहरसा में वाशिंग लाइन चालू हो जाने के बाद वर्ष 2025 में लंबी दूरी की कई ट्रेनों का प्रस्ताव भेजा जाएगा हालांकि राष्ट्रीय स्तर की बैठक में प्रस्तावित ट्रेनों को रेलवे बोर्ड मंजूरी देती है।इस बैठक में कई नई ट्रेनों का प्रस्ताव सहरसा से चलने के लिए भेजा जाएगा।रेल महाप्रबंधक ने राज्य रानी एक्सप्रेस को नए नंबर के साथ एक्सप्रेस ट्रेन बनाकर सरायगढ़ तक विस्तार करने के मामले पर कहां की राज्यरानी एक्सप्रेस सहरसा की ही ट्रेन है उसका आरक्षण कोटा सहरसा से ही है आरक्षण कोटा सहरसा से हीं उपलब्ध रहेगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मध्य रेलवे के चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन आर के बादल,सीईओ कंस्ट्रक्शन रामजन्म के अलावा सीनियर डीसीएम समस्तीपुर अन्यया स्मृति, सीनियर डीइएन कोऑर्डिनेशन संजय कुमार, सीनियर डीइएन 3 सुनील कुमार,आरपीएफ कमांडेंट समस्तीपुर जेएस जानी, समस्तीपुर डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव, एसीएम आरके सिंहा, सहरसा स्टेशन अधीक्षक सुभाष चंद्र झा,डिप्टी स्टेशन अधीक्षक दीपक कुमार सिंह,संतोष कुमार के अलावा डीसीआई सुशील कुमार बरियार, आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी टीआई किशोर कुमार गुप्ता,सहायक मंडल इंजीनियर किशोर कुमार भारती के अलावा कई सीनियर अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

   

सम्बंधित खबर