पांवटा साहिब में खैर के पेड़ों की अवैध कटाई को लेकर प्रदर्शन

नाहन, 5 अप्रैल (हि.स.)। पांवटा साहिब के मानपुर देवड़ा में खैर के पेड़ों की कथित अवैध कटाई को लेकर मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को हिंदू संगठनों ने इस मुद्दे पर फॉरेस्ट विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए घेराव किया। संगठनों ने आरोप लगाया कि तीन दिन पहले सौंपे गए ज्ञापन पर विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया है।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने फॉरेस्ट विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस बल की तैनाती की गई थी जबकि विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच संवाद के बाद स्थिति शांत हुई और प्रदर्शनकारियों ने मंच पर बैठकर अधिकारियों के साथ वार्ता की।

सूचना मिलते ही पांवटा साहिब के एसडीएम और डीएसपी भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने बताया कि मामले की प्राथमिकता के आधार पर जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

इस दौरान हिंदू संगठन ने दो प्रमुख मांगें दोहराईं। पहली—पांवटा साहिब के डेंटल कॉलेज के समीप बसी बांग्ला बस्ती को तत्काल खाली करवाया जाए और दूसरी—पांवटा साहिब क्षेत्र में सक्रिय घुमंतू गुर्जरों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए। संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर प्रशासन ने समय रहते उचित कदम नहीं उठाए, तो वे दोबारा उग्र आंदोलन की राह पकड़ेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर