पौड़ी में विद्युत लाइन में काम कर रहा संविदा लाइनमैन झुलसा

पौड़ी गढ़वाल, 9 अक्टूबर (हि.स.)। विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विद्युत लाइन में मेंटीनेंस का काम कर रहा एक संविदा लाइनमैन करंट की चपेट में आने से झुलस गया है। जिसका उपचार जिला अस्पताल पौड़ी में चल रहा है।

चिकित्सकों का कहना है कि मरीज खतरे से बाहर है। वहीं इडवालस्यूं विकास समिति ने लाइनमैन से करंट से झुलसने को विद्युत विभाग की लापरवाही बताया है। उन्होंने मामले में जांच व पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है।

पौड़ी के सत्याखाल में मेंटीनेंस कार्य के लिए लाइनमैन विद्युत लाइन का काम कर रहा था। लेकिन इसी दौरान लाइन में करंट दौड़ गया। जिसकी चपेट में आने लाइनमैन झुलस गया। विद्युत वितरण खंड पौड़ी के एसडीओ जीएस रावत ने बताया कि विद्युत लाइन के मेंटीनेंस कार्य करते हुए उपनल से सेवारत लाइनमैन सुबोध रतूड़ी करंट की चपेट में आने से झुलस गया है। जिससे उसका दायां हाथ ज्यादा झुलसा है।

जिला अस्पताल पौड़ी के प्रभारी पीएमएस डा. सुनील शर्मा ने बताया कि करंट से झुलसे लाइनमैन का उपचार चल रहा है। वह खतरे से बाहर है। वहीं इडवालस्यूं विकास समिति के अध्यक्ष भाष्कर बहुगुणा ने बताया कि करंट से झुलसा उपनल लाइनमैन साकरसैंण कर रहने वाला है। लेकिन वह विभाग की लापरवाही से झुलसा है। विभाग ने बिना किसी कम्युनिकेशन के ही लाइन में बिजली चालू कर दी। जिससे यह हादसा हुआ है।

कहा कि विभाग लाइनमैन की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाता है। उन्होंने मामले में जांच करते हुए पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

   

सम्बंधित खबर