मादक पदार्थों के खिलाफ महिलाओं का विरोध प्रदर्शन

कामरूप (असम), 05 सितंबर (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिले के हाजो राजस्व चक्र कार्यालय का घेराव कर शनिवार को सैकड़ो महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हाजो इलाके में शराब, ड्रग्स, गंज के अलावा जुआ का अवैध कारोबार चल रहा है। जिसकी वजह से इलाके के युवा पीढ़ी काफी बर्बाद हो रही है।

महिलाओं ने कहा है कि पुलिस इस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। जिससे नाराज होकर 300 से अधिक महिलाओं ने इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी के अलावा जुआ पर रोक लगाने की मांग की। प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने इन सभी बातों को लेकर राजस्व चक्र अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

   

सम्बंधित खबर