कनाडा में खालिस्तान समर्थक उपद्रवियों की ओर से किए गए हमले के खिलाफ जयपुर में विरोध-प्रदर्शन
- Admin Admin
- Nov 06, 2024
जयपुर, 6 नवंबर (हि.स.)। कनाडा में खालिस्तान समर्थक उपद्रवियों की ओर से किए गए हमले के खिलाफ जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर बुधवार को जन समस्या निवारण मंच की ओर से प्रदर्शन किया गया। लोगों ने कनाडा में हुए हमले के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने प्रदर्शन के दौरान कनाडा की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ को ज्ञापन भी दिया गया।
जन समस्या निवारण मंच के अध्यक्ष सूरज सोनी के नेतृत्व में लोग जिला कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए। सोनी ने बताया कि हाल ही में कनाडा सरकार के अघोषित समर्थन के चलते अप्रवासी भारतीयों और हिन्दुओं पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। दो दिन पहले खालिस्तानी उपद्रवियों ने हिंदू मंदिर पर हमला कर दिया और बच्चों और महिलाओं को घायल कर दिया। इससे भारत और विश्व भर में मौजूद हिन्दू समुदाय में आक्रोश व्याप्त हो गया है। हिंदुओं पर इस तरह से हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से हम कनाडा सरकार को चेतावनी दे रहे हैं। विश्व के सामने हम कनाडा सरकार की पोल खोलना चाहते हैं।
सोनी ने बताया कि जस्टिन ट्रूडो सरकार खालिस्तानियों के दबाव में उनकी कठपुतली बन चुकी है और लगातार भारत विरोधी अभियानों को संरक्षण दे रही है। सूरज सोनी ने मांग की कि जस्टिन ट्रूडो इस्तीफा दे। सोनी ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। सोनी ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं से समझते हुए शीघ्र उच्च स्तर पर हस्तक्षेप करें और कनाडा में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि मन्दिर पर हमला करने वालों को कड़ा जवाब दिया जाना चाहिए। दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर के पूर्व अध्यक्ष विवेक शर्मा भी वकील साथियों के साथ इस प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कनाडा में संगठित तौर पर हिंदुस्तान और हिंदुस्तान के गौरवशाली इतिहास को नीचा दिखाने और हिंदुओं को प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है। वकील समुदाय इसकी निंदा करता है। कनाडा सरकार को होश में आना चाहिए। इस तरह के हमले को लेकर हिंदू कभी चुप नहीं बैठेगा।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट बार के पुर्व अध्यक्ष एडवोकेट विवेक शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता जितेन्द्र भारद्वाज, हिंदूवाद नेता भारत शर्मा, एडवोकेट कुलभुषण गौड़, गजेन्द्र नोगिया, ललित तंवर, मुकेश मीणा, अर्जुन सारण, रमेश श्योरान, ललित अग्रवाल, सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता और अधिवक्ताओं ने खालिस्तान समर्थक उपद्रवियों द्वारा मन्दिर पर किए कायराना हमले के खिलाफ निंदा करते हुए भारी रोष प्रकट किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश