विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर करीब 16 जुआरियों को किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 02, 2024
कठुआ 02 नवंबर (हि.स.)। जुआरियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने बनी थाना अधिकार क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर करीब 16 जुआरियों को पकड़ा कर उनसे कुल 52950 रूपेय नकदी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार बनी पुलिस ने विशेष सूचना के आधार पर थाना बनी की पुलिस ने बनी कस्बे में जुआ खेल रहे जुआरियों को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की। रात की छापेमारी के दौरान सोलह (16) व्यक्तियों जिनमें मनोहर लाल पुत्र नंद लाल निवासी बनी, वरिंदर कुमार पुत्र चमन लाल निवासी द्राबल, जय राम पुत्र चंदू निवासी द्राबल, बशीर अहमद पुत्र शुकर दीन निवासी चांडाल, आंचल शर्मा पुत्र पारस राम निवासी द्राबल, विनोद कुमार पुत्र मोहन सिंह निवासी सिर्रा बनी, दीप राज पुत्र गठिया सिंह निवासी खादर, रविंदर पुत्र चमन लाल निवासी द्राबल तहसील बनी को द्राबल से गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार मोहिंदर सिंह पुत्र केसर सिंह निवासी ढग्गर, राधा कृष्ण पुत्र प्रेम नाथ निवासी बनी, पंकू शर्मा पुत्र कृष्ण चंद निवासी बनी, मोहम्मद शमीम पुत्र गुल मोहम्मद निवासी गट्टी, अमित कुमार पुत्र उत्तम चंद निवासी बनी, अंगरेज सिंह पुत्र ओम प्रकाश निवासी बनी मोरहा सिर्रा, संदीप पुत्र हंस राज निवासी बनी, मोहम्मद लतीफ पुत्र अब्दुल माजिद निवासी कोटि चंढियार बनी को बनी शहर से गिरफ्तार किया गया। दो स्थानों द्रबल और बनी शहर से कुल सोलह (16) व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जो आवासीय घरों के बाहर जुआ खेल रहे थे और द्रबल और आरएस से 27550/= रुपये जब्त किए। बनी कस्बे से 25400 जब्त किए, कुल रकम 52950 बरामद की गई। दो अलग-अलग स्थानों से 52/52 ताश के पत्तों के साथ गिरफ्तार उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत कार्रवाई की गई है। पूरा ऑपरेशन डीएसपी पीसी बनी की देखरेख और एसएसपी कठुआ की देखरेख में चलाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया