ऑपरेशन जन जागरण’ के तहत आरपीएफ घाटशिला ने चलाया जनजागरूकता अभियान, ट्रेन पर पत्थरबाज़ी के खिलाफ चेताया

ट्रेन पर पत्थरबाज़ी के खिलाफ चेतायाजागरूकता अभियान रेलवे

खड़गपुर (मेदिनीपुर), 10 अक्टूबर (हि. स.)। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के आरपीएफ पोस्ट घाटशिला की ओर से शुक्रवार को “ऑपरेशन जन जागरण” के तहत एक विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों और स्थानीय लोगों को ट्रेन पर पत्थरबाज़ी जैसे खतरनाक कृत्यों के प्रति जागरूक करना था।

रेलवे द्वारा जारी बयान में बताया, अभियान के दौरान एल.सी. गेट संख्या 118 एवं 123, भदुदीह प्राथमिक विद्यालय, धालभूमगढ़ स्टेशन तथा गलूडीह स्टेशन क्षेत्रों में आरपीएफ अधिकारियों और कर्मचारियों ने व्यापक प्रचार-प्रसार किया। उन्होंने ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और यात्रियों को चलती ट्रेन पर पत्थर फेंकने के गंभीर परिणामों के बारे में बताया।

आरपीएफ कर्मियों ने स्पष्ट किया कि ऐसी हरकतें रेल अधिनियम की धारा 153 के अंतर्गत अपराध मानी जाती हैं, जो अजमानतीय (नॉन बेलेबल) अपराध है और इसके लिए कठोर दंड का प्रावधान है।

इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (खड़गपुर) ने कहा कि रेल संपत्ति की सुरक्षा और यात्रियों की जान की रक्षा हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। ट्रेन पर पत्थरबाज़ी न केवल अपराध है, बल्कि यह कई निर्दोष यात्रियों के लिए जीवन के लिए खतरा बन सकता है। आरपीएफ लगातार जन-जागरूकता अभियानों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है ताकि ऐसी घटनाओं पर पूर्ण विराम लगाया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर