कुछ दिन पहले अभिनेता जितेंद्र कुमार की आने वाली फिल्म 'भागवत' का टीज़र रिलीज़ हुआ था। इस टीज़र में जितेंद्र कुमार के अनदेखे लुक ने सबका ध्यान खींचा था। इसी तरह, अब 'भागवत' का बहुचर्चित ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। इस ट्रेलर में 'पंचायत' के मासूम सेक्रेटरी का एक अनदेखा डरावना अवतार देखने को मिल रहा है।
'भागवत' के ट्रेलर में हम शुरुआत में देखते हैं कि अरशद वारसी इस शहर में एक आक्रामक पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। जिस जेल में वह तैनात हैं, वहां वह एक कैदी को इतनी बुरी तरह पीटते हैं कि उसकी वहीं मौत हो जाती है। तभी अरशद को शिकायत मिलती है कि उसकी बेटी गायब हो गई है। अरशद लड़की के पिता से वादा करते हैं कि वह 15 दिनों के अंदर उनकी बेटी को वापस ला देंगे। ट्रेलर में आगे जीतू की एंट्री होती है। मासूम सा दिखने वाला जीतू एक लड़की से प्यार करने लगता है और दोनों के बीच रोमांटिक सीन देखने को मिलते हैं। इसके बाद अरशद वारसी जीतू को गिरफ्तार कर लेते हैं। जीतू पर कई लड़कियों को अगवा करने का आरोप लगता है और मामला कोर्ट में पहुंच जाता है। इसके बाद जीतू बिना किसी वकील की मदद लिए खुद ही केस लड़ने का फैसला करता है।
ट्रेलर में आगे कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा, जीतू का लिपलॉक सीन भी देखने को मिलता है। जीतू के इस भयानक अवतार को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। साथ ही, अरशद वारसी और जीतू का एक्टिंग कॉम्बिनेशन भी देखने लायक है। यह क्राइम थ्रिलर फिल्म ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ज़ी5 पर रिलीज़ होने वाली है और 17 अक्टूबर से ओटीटी पर उपलब्ध होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे



