दांतन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने धूमधाम से मनाया विजया सम्मेलनी उत्सव
- Admin Admin
- Oct 16, 2025


पश्चिम मेदिनीपुर, 16 अक्टूबर (हि. स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा दांतान खंड एक में विजयदशमी उत्सव का आयोजन भव्य और गरिमामय ढंग से किया गया।
इस अवसर पर कुल 80 स्वयंसेवक पूरे गणवेश में उपस्थित रहे, जिन्होंने अनुशासन और एकता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में जिला संघचालक आशीष पान और विशेष अतिथि के रूप में प्रोफेसर प्रबुद्ध गिरी उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने संबोधन में संघ के आदर्शों, राष्ट्रनिर्माण में उसकी भूमिका तथा समाज सेवा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उत्सव के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रगीत, एकक गीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया गया, जिससे वातावरण देशभक्ति और उत्साह से भर उठा।
इस आयोजन का उद्देश्य समाज में देशभक्ति की भावना, संगठन की एकता और नागरिक दायित्व के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था। अतिथियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज के युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम का संचार करते हैं।
विजयदशमी के इस भव्य विजय सम्मेलनी ने न केवल स्वयंसेवकों में उत्साह जगाया बल्कि स्थानीय ग्रामीणों के मध्य भी जोश और प्रेरणा की लहर दौड़ा दी। यह आयोजन सभी के लिए स्मरणीय बन गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



