शिल्पकार: मास्टर कारीगरों की आर्ट एंड क्राफ्ट एग्ज़ीबिशन 2024 का कलात्मक आगाज़
- Admin Admin
- Oct 04, 2024
जयपुर, 4 अक्टूबर (हि.स.)। मास्टर आर्टिस्ट की एकमात्र संस्था शिल्पकार आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन 2024 का आयोजन 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक, जयपुर के प्रतिष्ठित जवाहर कला केंद्र में स्थित सुरेख गैलरी में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक किया जा रहा है। इस अनूठी प्रदर्शनी में कई राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कार विजेता कारीगरों के साथ-साथ शिल्पगुरू भी शामिल हैं, जो भारतीय हस्तशिल्प में सर्वोच्चतम पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। उनके द्वारा तैयार की गई पारंपरिक भारतीय कला रूपों का प्रदर्शन इस आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन में किया गया है। कार्याक्रम में राजस्थान की उप - मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी शिरकत की।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि जयपुर हैरिटेज की सांसद मंजू शर्मा द्वारा किया गया। इसके अलावा पूर्व प्रशासनिक अधिकारी जगदीश चंद्र, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट के एल जैन और सुधीर माथुर भी प्रदर्शनी में शामिल हुए। इस आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन में आगंतुकों को भारत की समृद्ध कलात्मक धरोहर के विविध शिल्पों का अद्भुत देखने का अवसर मिलेगा। इनमें मिनिएचर पेंटिंग, रत्नकला, मीनाकारी, तर्खाशी, संजी आर्ट, फड़ पेंटिंग, टेराकोटा पॉटरी और चंदन की नक्काशी जैसे शिल्प शामिल है जिसमे प्रवेश निःशुल्क है।
कार्यक्रम संचालन सुनिश मारू ने बताया कि प्रदर्शनी में भारत के कुछ प्रसिद्ध कारीगर हिस्सा ले रहे है, जिनमें शिल्पगुरू कैलाश चंद शर्मा (मिनिएचर पेंटिंग), राम सोनी (संजी आर्ट), रामदयाल शर्मा (तर्खाशी), सुनीश मारू (रत्नकला पेंटिंग), शिल्पगुरु नंद किशोर वर्मा (मिनिएचर पेंटिंग), पृथ्वीराज कुमावत (रत्नकला नक्काशी), कल्याण जोशी (फड़ पेंटिंग), सुनील प्रजापति (मिट्टी मॉडलिंग), शिल्पगुरु विनोद कुमार जांगिड (चंदन की नक्काशी), मुकेश मीनाकर (मीनाकारी), पवन कुमार कुमावत (रत्नकला नक्काशी), ईश्वर सिंह गलाव (कागज़ पॉटरी) शामिल हैं ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश