कला उत्सव, रंगोत्सव में दिखी मंडी जिला की इंद्रधनुषी संस्कृति

मंडी, 07 अक्टूबर (हि.स.)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में सोमवार को जिला स्तरीय कला उत्सव, रंगोत्सव, में जिला की इंद्रधुनषी संस्कृति का रंग दिखा। इस

कला उत्सव में विभिन्न खंडो के लगभग 80 विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़ कर भाग लियास इस वर्ष कला उत्सव रंगोत्सव के लिए 12 कलाओं को सम्मिलित किया गया है जिनमें संगीत (गायन), संगीत (वादन ), नृत्य, दृश्य कला, नाटक, पारंपरिक कहानी वचन फिंगर और थम पेंटिंग, केलिग्राफी, कार्ड मेकिंग ,रंगोली,स्केचचिंग,2- डी पेंटिंग। इन सभी प्रतियोगिताओं की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया ।

इस मौके पर उपनिदेशक शिक्षा सुशील शर्मा मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। इस कार्यक्रम की समन्वयक मृदुला ठाकुर ने यह बताया कि इस वर्ष कला उत्सव का थीम है विकसित भारत -वर्ष 2047 में भारत के लिए एक दृष्टिकोण है । इन प्रतिभागियों के लिए निर्णायक मंडल में दीपक गौतम, गौरव शर्मा, लतेश कश्यप, डॉक्टर सुरेंद्र भारद्वाज, देव राज शर्मा, मीना, कृष्णा ठाकुर, सीमा शर्मा, राकेश कुमार , बलवीर राणा,डाक्टर राकेश कुमार, चेतन कपूर, प्रवीन रावत , सविता, आशा राणा, राजेश कुमार, शीला, हेमराज, श्रवण कुमार, पारुल कपूर , वीरेंद्र पाल , दीपक मटू जी रहे ।

जिला स्तरीय कला उत्सव ध्रंगोत्सव में प्रथम आने वाले प्रतिभागी छात्र छात्राएं राज्य स्तर पर होने वाले कला उत्सव ध्रंगोत्सव के लिए चयनित किए गए हैं।

संगीत गायन में प्रथम सागर जरोल सुंदरनगर, द्वितीय सूरज गोपालपुर व तृतीय अंशिता मंडी सदर रही।

संगीत वादन में प्रथम सौरव एवं ग्रुप शंकर देहरा करसोग, द्वितीय भूपेंद्र कुमार और ग्रुप मंडी सदर व तृतीय लोपेद्र कुमार और ग्रुप सरोआ चोंतड़ा रहे।

नृत्य में प्रथम दीपक और ग्रुप, द्वितीय मुस्कान एवं ग्रुप मनी सिराज व ,तृतीय तान्या और ग्रुप राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिंदर नगर रहे।

दृश्य कला में प्रथम आस्था ठाकुर सरकाघाट गोपालपुर, द्वितीय समृद्धि एंजेल पब्लिक स्कूल सुंदर नगर व तृतीय संजय कुमार भराड़ी बगस्याड रहे।

नाटक में प्रथम अक्षिता जोगिंदरनगर, द्वितीय आंचल शर्मा मंडी सदर व तृतीय दिया ठाकुर भंथल करसोग रहे।

पारंपरिक कहानी वाचन प्रथम अन्वी और रिद्धि वर्मा जोगिंदर नगर , द्वितीय अंजलि सरकाघाट गोपालपुर व तृतीय मितेश चौहान बनौल रहे।

फिंगर और थंब पेंटिंग प्रथम दोमिका प्रेसी निहरी, द्वितीय द्रमण धर्मपुर व तृतीय मोविशा चच्योट रहे।

कैलीग्राफी में प्रथम पल्लवी देहवी करसोग, द्वितीय वैदेही सरकाघाट गोपालपुर व तृतीय दिव्यांशी ठाकुर बरोट द्रग-1,

कार्ड मेकिंग में प्रथम दिया चांबी सुंदर नगर,द्वितीय दिव्यांशी तल्याहड साइगलू,तृतीय कोमल डी. जी. ए. बी. बाहरी धर्मपुर रही। रंगोली में प्रथम सहीमा राणा टिकरी मुसेरा चौतड़ा, द्वितीय वैष्णवी राणा खनोट गोपालपुर, तृतीय ज्योति सुंदर नगर, स्केचिंग में प्रथम भूपेंद्र चौहान जंजैहली सिराज, द्वितीय एंजेल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तरियामबली, तृतीय कार्तिक संख्यान रोपा ठाठर, पेंटिंग में प्रथम भुवनेश्वर शर्मा बरोटी, द्वितीय दीपिका कट्टवंड़ी व तृतीय गौरव कांढ़ी बलह है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर