एचआरटीसी कर्मियों को अभी तक भी नहीं मिला वेतन, आंदोलन की चेतावनी
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
शिमला, 08 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के ड्राइवर और कंडक्टरों को मासिक वेतन अब तक जारी नहीं हुआ है। महीने की 8 तारीख बीतने के बावजूद भी कर्मचारियों को सैलरी न मिलने से उनमें भारी रोष है। वेतन न मिलने से परेशान कर्मचारियों ने सरकार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि यदि स्थिति जल्द नहीं सुधरी तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मानसिंह ने कहा कि हर महीने कर्मचारियों को वेतन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि वेतन मिलने में लगातार देरी हो रही है और अब कर्मचारियों को एक से दो सप्ताह बाद तक भुगतान मिलता है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी प्रबंधन और मुख्यमंत्री से कई बार बातचीत एवं मांगों का स्मरण कराया गया, लेकिन आश्वासनों के बावजूद लंबित भत्ते, ओवरटाइम और अन्य देनदारियां अब तक जारी नहीं हुईं। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये का भुगतान सरकार के पास अटका पड़ा है और अब वेतन भी संकट में है।
मानसिंह ने कहा कि ड्राइवर और कंडक्टर जैसी छोटी नौकरी करने वाले हजारों कर्मचारी अपनी मासिक आय पर निर्भर हैं और वेतन में देरी होने से उनके घरेलू खर्च, कर्ज और जरूरी भुगतान प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पेंशनरों की स्थिति तो इससे भी खराब है, जिन्हें महीने के अंतिम सप्ताह में पेंशन मिलती है, जिसके कारण बुजुर्ग पेंशनर आर्थिक रूप से बेहद परेशान हैं।
यूनियन अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि सरकार एचआरटीसी को घाटे से बाहर नहीं निकाल पा रही है, तो इसे बंद करने पर विचार करे, ताकि कर्मचारी कहीं और रोजगार तलाश सकें और अपनी आजीविका सुरक्षित कर सकें। उन्होंने कहा कि निगम को घाटे में दिखाकर कर्मचारियों के अधिकारों की अनदेखी करना उचित नहीं है।
उन्होंने सरकार से मांग की कि वेतन और पेंशन हर महीने पहली तारीख को नियमित रूप से दी जाए और लंबित देनदारियों का तुरंत निपटारा किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार समाधान नहीं करती, तो यूनियन आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन शुरू करेगी, जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रबंधन की होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



