शराब के नशे में छोटे भाई ने की नेत्रहीन बड़े भाई की हत्या

कानपुर, 04 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटे भाई ने अपने साथी के साथ मिलकर नेत्रहीन बड़े भाई की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपित मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपित भाई के साथी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

बर्रा विश्व बैंक एच ब्लॉक कॉलोनी में रहने वाले कुंदन (42) अपने छोटे भाई चंदन और बहन कंचन के साथ रहता था। बहन के मुताबिक कुंदन नेत्रहीन था, जबकि छोटा भाई पेंटिंग का काम करता है। वह आए दिन अपने दोस्तों को घर बुलाकर शराब पीता था, जिसका बड़ा भाई विरोध करता था। बुधवार रात चंदन अपने दोस्त राजू चौरसिया को घर लेकर आया पहले तो दोनों ने जमकर दारू पार्टी करी। इसके बाद अपनी बहन को पीटने लगा। किसी तरह से वह उसके चंगुल से खुद को छुड़ाकर भागी तो चंदन ने अपने साथी राजू के साथ मिलकर कुंदन पर भी धारदार हथियार से वार कर दिया।

कुछ ही देर बाद चंदन की आवाज आनी बंद हो गई किसी अनहोनी की आशंका के चलते डरी और सहमी बहन घर की ऊपरी मंजिल पर भागकर पहुंची तो उसने पाया कि कुंदन का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। जबकि चंदन और राजू तेजी से घर से बाहर की ओर भाग रहे थे। शोर गुल सुनकर आस पड़ोस के लोग भी एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किये और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बहन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित साथी राजू को गिरफ्तार कर लिया, जबकि हत्यारोपी चंदन मौके से फरार हो गया।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने गुरुवार को बताया कि हत्याराेपित भाई चंदन मौके से फरार है, जबकि उसके साथी राजू को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर