वित्तीय वर्ष 2025-26 के नवम्बर माह में कुल रू0 18997.86 करोड़ का राजस्व प्राप्त

लखनऊ, 05 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश के मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2025-26 के नवम्बर माह में कुल रू0 18997.86 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 के नवम्बर माह में रू0 18389.80 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ था। इस प्रकार गत वर्ष की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष के माह नवंबर में रू0 608.06 करोड़ राजस्व अधिक प्राप्त हुआ है।

उन्होंने बताया कि कर राजस्व वाली मदों के अंतर्गत माह नवम्बर तक रू0 141449.47 करोड़ की प्राप्ति हुई है। जो वर्तमान वित्तीय वर्ष में माह नवम्बर तक निर्धारित लक्ष्य का 74 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जीएसटी दरों में कमी से जनता में भारी उत्साह है। जीएसटी कम होने से मांग बढ़ी है। अनुमान है कि आने वाले समय में और बेहतर परिणाम मिलेगा।

वित्त मंत्री ने बताया कि जीएसटी के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2025 में कुल रू0 7472.59 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत वर्ष नवम्बर, 2024 के माह में प्राप्ति रू0 7793.48 करोड़ रही थी। परिवहन मद में निर्धारित लक्ष्य रू0 9052.40 करोड़ के सापेक्ष रू0 7934.44 करोड़ की प्राप्ति हुई है जो 87.7 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि करेत्तर राजस्व की प्रमुख मद भूतत्व एवं खनिकर्म के अंतर्गत माह नवम्बर तक राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य रू0 3600 करोड़ के सापेक्ष रू0 2376.31 करोड़ की प्राप्ति हुई है जो निर्धारित लक्ष्य का 66 प्रतिशत है।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर