सड़क हादसे में बाइक सवार दो की मौत

हाथरस, 28 मई (हि.स.)। आगरा रोड पर गांव गुरसौटी में एक कार ने कंटेनर को ओवरटेक करने के दौरान बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में कान्हा(16) उर्फ मयंक पचौरी की मौके पर ही मौत हो गई।

उनके साथ मौजूद शिवानी पचौरी की आगरा ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। तीसरी घायल कामिनी का आगरा में इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार थाना खंदौली के गांव लहलर निवासी कान्हा, शिवानी और कामिनी बाइक से सादाबाद में ज्वैलरी बुक करने गए थे। कामिनी की अगले माह शादी होनी थी। ज्वैलरी बुक करने के बाद तीनों वापस लौट रहे थे। सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

   

सम्बंधित खबर